नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के तहत 12 चालू कार्यों हेतु 34 करोड़ 18लाख 89हजार रूपये की धनराशि की गई अवमुक्त;उपमुख्यमंत्री

नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के तहत 12 चालू कार्यों  हेतु 34 करोड़ 18लाख 89हजार रूपये की धनराशि की गई अवमुक्त ।


लखनऊः अगस्त 2020 ;उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख /अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के 12 चालू कार्यों  हेतु 34 करोड़ 18 लाख  89 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है।  इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग -9 द्वारा जारी किया जा चुका है। उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासनादेश में जारी दिशानिर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *