कोरोना से बचाव का 4266 लोगों को लगा टीका | Maharajganj

महराजगंज: जिले के 50 अस्पतालों पर मंगलवार को 4266 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद सभी लोग स्वस्थ रहे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने कई अस्पतालों का निरीक्षण कर टीकाकरण की व्यवस्था का जायजा लिया।

जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 50 अस्पतालों पर टीकाकरण का कार्य सुबह नौ बजे शुरू हुआ। इस दौरान टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लक्ष्य 12000 के सापेक्ष 4266 लोगों को टीका लगाया गया है।

कोरोना से बचाव का 4266 लोगों को लगा टीका

मिठौरा बाजार संवाददाता के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा एवं तीन अन्य पीएचसी में मंगलवार को 260 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। सीएमओ डा.एके श्रीवास्तव, डीपीएम नीरज सिंह व सत्येंद्र सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा, पीएचसी चौक, हरिहरपुर एवं कोहड़वल बूथ पर चार बजे तक 260 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण में सावधानी के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.श्याम बाबू, एचईओ उमेश शाही, डा. शमसुल अफाक, डा. प्रमोद कुमार, डा. सुनील कुमार शर्मा, बीपीएम नवनीत उपाध्याय, अवनीश कुमार पटेल, श्रीप्रकाश पटेल, विद्यासागर यादव, दीनानाथ पटवा उपस्थित रहे। ्र जिले में मिले 15 और कोरोना पाजिटिव

महराजगंज: जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को 15 और कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि भारतीय स्टेट बैंक सिसवा के तीन कर्मचारी के संक्रमित होने से बैंक को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इस प्रकार सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है।

रतनपुर संवाददाता के अनुसार कौलही गांव निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति का रिपोर्ट पाजिटिव पाया गया है। इसके बाद सीएचसी परिसर को पूरी तरह सैनिटाइज कराया गया। सीएचसी नौतनवा अधीक्षक डा. अशोक कुमार व सीएचसी रतनपुर अधीक्षक डा. अमित कुमार गौतम ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभाग पूरी तरह सतर्क है। कोठीभार संवाददाता के अनुसार सिसवा कस्बा स्थित एक बैंक के तीन कर्मचारी और क्षेत्र के बसडीला निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। सिसवा एसबीआइ के प्रबंधक राजकिरण कन्नौजिया ने बताया कि बैंक के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए बैंक को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। बैंक के अन्य कर्मचारियों की जांच कराने के साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *