ज़िला जज एवं सीजेएम बाँदा के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वृद्धाआश्रम मे किया कंबल वितरण… | Soochana Sansar

ज़िला जज एवं सीजेएम बाँदा के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वृद्धाआश्रम मे किया कंबल वितरण…

@आशीष सागर दीक्षित,बाँदा

  • दृष्टि बाधित विद्यालय महोखर के बच्चों एवं विद्यार्थियों से की नववर्ष पर भेंट।

बाँदा। आज 3 जनवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े समस्त स्टाफ सहित ज़िले के जनपद न्यायाधीश, बांदा डा. बब्बू सारंग जी के द्वारा शरद ऋतु को देखते हुए नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम में वृद्ध संवासियों को एवं राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कॉलेज, महोखर-बांदा में दृष्टिबाधित छात्रों को कम्बल एवं फल वितरण किया गया है।

इस कार्यक्रम की जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार जनपद न्यायधीश डा.बब्बू सारंग जी द्वारा शरद ऋतु को देखते बीते शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे जनपद बांदा के नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम में उपस्थित लगभग 80 वृद्ध संवासियों को नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर शुभकामनाओं के साथ सभी को कम्बल भेंट किये एवं फल वितरित किये गए है।

ज़िले के जनपद न्यायाधीशों द्वारा बुजुर्गों के प्रति आदर व सम्मान बनाये रखने के सम्बंध में अपने विचार भी व्यक्त किये है। बतलाते चले कि इस अवसर पर उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण चन्द्रपाल द्वितीय-अपर जिला जज प्रथम, छोटे लाल यादव अपर जिला जज चतुर्थ, श्रीपाल सिंह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा, भगवानदास गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बांदा व जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित अमित शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर-बांदा द्वारा कम्बल व फल वितरण किया गया है।

उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात इसी कड़ी मे डा.बब्बू सारंग-जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रातः 9:30 बजे राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कॉलेज, महोखर, बांदा में समस्त दृष्टिबाधित छात्रों को कम्बल एवं फल वितरित करते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य मे छात्रों को शुभकामनाओं के साथ विधिक सेवाओं के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई है।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण चन्द्रपाल द्वितीय-अपर जिला जज प्रथम, छोटे लाल यादव-अपर जिला जज चतुर्थ, श्रीपाल सिंह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा, भगवानदास गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सीजेएम, बांदा एवं जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित अमित शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर-बांदा द्वारा भी दृष्टिबाधित छात्रों को कम्बल व फल वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस कंबल वितरण कार्यक्रम में वृद्धाश्रम प्रबन्धक श्री श्याम किशोर, राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, महोखर-बांदा की ओर से वार्डन श्री अजीत प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा की ओर से श्रीमती कविता अग्रहरि, वरि.लिपिक, श्रीमती सुमन शुक्ला- पी.एल.वी. श्री अजय वर्मा-उप नाजिर एवं श्री राशिद अहमद अन्सारी (डी.ई.ओ.) उपस्थित रहें है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *