तहसील पैलानी मे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व एसपी बाँदा ने जनसुनवाई की और विभिन्न पटलों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए... | Soochana Sansar

तहसील पैलानी मे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व एसपी बाँदा ने जनसुनवाई की और विभिन्न पटलों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए…

बाँदा। शुक्रवार को जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे.रीभा की अध्यक्षता मे ज़िले की तहसील पैलानी मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वहीं विकास खण्ड जसपुरा के आंगनबाडी केन्द्र कानाखेडा एवं तहसील पैलानी की विभिन्न पटलों का भी निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि जिलाधिकारी बाँदा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता से निस्तारण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मौके पर आज कई शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों से कराया। तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत 12, राजस्व 28, पुलिस 11, विकास 18, आपूर्ति 18 विभाग एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित 17 शिकायतें प्राप्त हुई है। वहीं कुल 104 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 13 शिकायतों का निस्तारण किया गया है।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष जन शिकायतों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरणों में आज ही पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर एवं तिथि निर्धारित करते हुए मौके पर भेजकर प्रकरणों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है। बतलाते चले कि शुक्रवार के सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सिंधनकला के एक फरियादी द्वारा ग्राम में रास्ता बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर बीडीओ जसपुरा को क्षेत्र पंचायत निधि से कार्य कराये जाने तथा खप्टिहाकला के मार्ग का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। वहीं एक अन्य फरियादी द्वारा ताराबांगर गाॅव में नलकूप से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराये जाने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी ने अलोना मे आपसी भूमि विवाद व दूसरे के द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत पर मौके पर पुलिस एवं राजस्व की टीम भेंजकर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है। साथ ही ग्राम खरहिया के सचिव के द्वारा ग्राम में नही जाने की शिकायत पर वीडीओ को निर्देश दिये कि सचिवों के ग्रामों में उपस्थित एवं उनके कार्योें की समीक्षा करें। ग्राम अतरहट की एक महिला फरियादी द्वारा खेत के लिए रास्ता दिलाये जाने के सम्बन्ध आवेदन किया, जिस पर आपसी सहमति पर व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये है। गांव मे आवास एवं शौचालय सम्बन्धी प्रकरण प्राप्त होने पर पात्र व्यक्तियों को चेक कर शौचालय उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गए।


समाधान दिवस के पश्चात उन्होंने तहसील पैलानी की विभिन्न पटलों क्रमशः नजारत अनुभाग, संग्रह अधिष्ठान, आपूर्ति कार्यालय, भू राजस्व वसूली कक्ष तथा राजस्व अभिलेखागार, खसरा खतौनी वितरण केन्द्र आदि पटलों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली है। जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा व कृषक दुर्घटना के प्रकरणों के रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए अवशेष लम्बित प्रकरणों का शीघ्र जांच कार्यवाही कर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने भूराजस्व वसूली तथा दस बडे बकायेदारों से वसूली के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अमीनों से लक्ष्य के अनुरूप वसूली कराये जाने के निर्देश दिये। वहीं आपूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आज आपूर्ति से सम्ब्न्धित 8 समस्याओं का निस्तारण किया गया है। उन्होंने तहसील परिसर में बनाये जा रहे पार्क के बाउन्ड्रीवाल के कार्य का भी शुभारम्भ किया। इससे पूर्व मे उन्होंने विकास खण्ड जसपुरा के आंगनबाडी केन्द्र कनाखेडा का निरीक्षण करते हुए केन्द्र में उपस्थित आशा व एएनएम से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के बीएचएनडी दिवस में जांच एवं टीका लगाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सभी आशायें अपने-अपने गाॅवों की गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर नियमित रूप से सभी आवश्यक जांचे तथा बच्चों का वजन एवं टीका के कार्य को पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने हाईरिस्क एवं सभी गर्भवती महिलाओं की जांच व अन्य विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करने तथा उन्हें आयरन व अन्य आवश्यक दवायें समय से जांच कर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
इस सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पैलानी में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, उप जिलाधिकारी पैलानी शशि भूषण मिश्र, डीएफओ अरबिन्द कुमार, तहसीलदार पैलानी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *