जिलाधिकारी ने स्कूल मे पढ़ाया, लापरवाही पर स्टाफ को चेताया… | Soochana Sansar

जिलाधिकारी ने स्कूल मे पढ़ाया, लापरवाही पर स्टाफ को चेताया…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • गुरेह के सरकारी विद्यालय पहुंची डीएम जे.रीभा, बच्चों के चेहरे खिल उठे।


बाँदा। गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने शहर से लगे गांव गुरेह उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरेह का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर तथा छात्र / छात्राओं के उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। इस स्कूली निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 92 बच्चे उपस्थित पाये गये।

डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता को चेक किये जाने हेतु कक्षा-6 के बच्चों से प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कक्षा-8 के बच्चों से विज्ञान एवं गणित के सम्बन्ध में बच्चों से प्रश्न पूंछे है। उन्होंने स्वयं भी बच्चों को ब्लैक बोर्ड में लिखकर गणित के प्रश्नों को समझाया। डीएम की इस भूमिका से बच्चों मे खुशी देखते बनी। उन्होंने बच्चों को ड्रेस में स्कूल आने को कहा तथा विद्यालय में समय से सभी बच्चें उपस्थित रखने के निर्देश अध्यापकों को दिये है।

डीएम ने अध्यापकों को निर्देश दिये कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नामांकन के अनुरूप ही करायें।
विद्यालय के इस निरीक्षण के दरम्यान प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एक सहायक अध्यापक अवकाश पर पाये गये जिस पर डीएम जे.रीभा ने नाराजगी जताई। वहीं विद्यालय के शौचालय में गन्दगी पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय एवं शौचालय में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दियें है। उन्होंने बच्चों को मिड-डे-मील गुणवत्ता के साथ मीनू के अनुरूप दिये जाने के निर्देश दिया। एवं रसोई घर का निरीक्षण करते हुए खाद्यान को सुरक्षित ढंग से पर्याप्त मात्रा में रखे जाने के निर्देश दिये।


इसके उपरान्त उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गुरेह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षा-1 से 5 तक के 143 बच्चे उपस्थित पाये गये। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता हेतु कक्षा-4 के बच्चों से गुणा एवं भाग के प्रश्न पूंछते हुए हल कराये, जिस पर बच्चों द्वारा सही ढंग से सवालों को हल करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में आंगनबाडी केन्द्र बन्द पाया गया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से केन्द्र के बन्द होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए केन्द्र को सुचारू रूप से संचालित कराये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अव्यक्त राम तिवारी सहित विद्यालय के अध्यापक गण एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *