आधार कार्ड के अपडेशन और फैमली कार्ड बनाने को लेकर डीएम बाँदा ने दिए निर्देश… | Soochana Sansar

आधार कार्ड के अपडेशन और फैमली कार्ड बनाने को लेकर डीएम बाँदा ने दिए निर्देश…

बाँदा। मंगलवार को बाँदा जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे आधार कार्ड सम्बन्धी गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बतलाते चले कि इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तर आधार कार्ड बनाने के लिए जिला स्तर पर नये आधार रजिस्ट्रेशन 18 वर्ष आयु से अधिक के आवेदकों के निवास एवं जनसांख्यिकीय वेरीफिकेशन शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने जिन विभागों के आधार सम्बन्धी केन्द्र बन्द / क्रियाशील नही हैं, उन्हें तत्काल क्रियाशील कराते हुए नियमित रूप से आधार कार्ड संशोधन एवं नये बनाये जाने सम्बन्धी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया है।

बाँदा डीएम ने इस आयु वर्ग लोगों के आधार बनाये जाने हेतु प्रत्येक तहसील के पोस्ट आफिस में भारत सरकार का तथा ब्लाक में काॅमन सर्विस सेन्टर का एक अतिरिक्त केन्द्र खोले जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिया है। साथ ही 5-18 वर्ष आयु तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाये जाने हेतु स्कूल एजूकेशन के अन्तर्गत सम्बन्धित सीएससी सेन्टर से समन्वय करते हुए आधार बनवाये जाने के निर्देश बीएसए को दिया। डीएम द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों में कैम्प लगाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से छोटे बच्चों जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार तिथि निर्धारित कर बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीएम ने निर्देश दिये कि पोस्ट आफिस द्वारा अगले महीने का माइक्रो प्लान तैयार कर अधिक संख्या होने पर टोकन वितरण कर उनके आधार बनाये जाये, जिससे लोगों को सुविधा हो सके। उन्होंने 5 से 7 वर्ष एवं 15-17 आयु वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति अनुदान हेतु आधार प्राथमिकता पर बनाये जाने के निर्देश दिये।

फैमली आईडी पर डीएम के निर्देश-

बाँदा जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य मे भी प्रगति लाने के निर्देश देते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को चेताया है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्यों में तेजी लाते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से प्रतिदिन फीडिंग लेते हुए इस कार्य को तेज गति से कराया जाएगा। वहीं उन्होंने मृतक एवं माइग्रेटेड लोगों के नाम चिन्हित कर अलग कर हटाये जाने के निर्देश दिये है। डीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिये है। उक्त बैठक मे नपकंप के प्रतिनिधि आशुतोष कुमार ने बताया कि अपने आधार का लिंक मोबाइल नम्बर तथा बायोमैट्रिक अपडेट रखें।

जारी किए हेल्पलाइन नम्बर-

बैठक मे उपस्थित नपकंप के प्रतिनिधि ने बताया कि जन्मतिथि से सम्बन्धित आधार में संशोधन को लेकर आ रही समस्याओं के मद्देनजर नपकंप के टोलफ्री नम्बर पर संम्पर्क कर सकते है। तथा आधार बनवाने में किसी प्रकार की समस्या होने पर 1947 एवं 0522- 2304978 / 79 संम्पर्क कर निदान करा सकते है। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश, समस्त उप जिलाधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *