बाड़ाबंदी के बीच 2 विधायकों की तबीयत बिगड़ी, चेकअप को पहुंचे डॉक्टर

जयपुर. राजस्थान के सियासी संकट के आज 22 दिन हो चुके हैं. सत्ता और विपक्ष के विधायकों को अब 14 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है, जिस दिन विधानसभा के सत्र (Rajasthan Assembly Session) की शुरुआत होनी है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और बागी सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थक विधायक अलग-अलग होटलों में दिन गुजार रहे हैं. सत्तापक्ष के विधायक जहां कुछ दिन जयपुर के होटल में गुजारने के बाद अब जैसलमेर के अलग-अलग होटलों में शिफ्ट कर दिए गए हैं. वहीं सचिन पायलट गुट से समर्थक अब दिल्ली के नजदीक स्थित शहरों के होटल में टिके हुए हैं. इधर, खबर है कि गहलोत समर्थक दो विधायकों की तबीयत आज अचानक खराब हो गई. उनके चेकअप के लिए डॉक्टर होटल पहुंचे हैं

.

प्रदेश के सियासी संग्राम के बीच गहलोत सरकार के समर्थक विधायकों को जयपुर के फेयरमाउंट होटल से जैसलमेर के होटलों में भेज दिया गया है. इन विधायकों को जैसलमेर के सूर्यागढ़, रंगमहल और गोरबंद होटलों में ठहराया गया है. आज सुबह सूर्यागढ़ होटल में ठहराए गए दो विधायकों- गुरमीत सिंह और बाबूलाल नागर की तबीयत बिगड़ गई. दो विधायकों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही तत्काल मेडिकल टीम को अलर्ट किया गया. सूर्यागढ़ होटल में एक एंबुलेंस से डॉक्टरों की टीम भेजी गई. डॉ. रेवता राम पवार ने विधायकों की जांच की.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *