दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लाकडाउन की अवधि बढ़ाने की वजह से उत्तर रेलवे लोकल ट्रेनों को चलाने की स्थिति में नहीं है। दिल्ली से उत्तर प्रदेश के कई शहरों के बीच निरस्त की गई ट्रेनों की अवधि आगे बढ़ा दी गई है। लाकडाउन को लेकर राज्य सरकारों के फैसले के अनुसार कोई निर्णय लिया जाएगा। बिहार जाने वाली दो ट्रेनों को भी अगले आदेश तक निरस्त करने का फैसला किया गया है।

मार्च व अप्रैल में आहिस्ता-आहिस्ता लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही थी जिससे कि दिल्ली आने जाने वाले दैनिक यात्रियों की परेशानी दूर हो सके। वहीं, लाकडाउन लगने और यात्रियों की संख्या कम होने से इनका परिचालन रोकना पड़ा है। दिल्ली से गाजियाबाद, टूंडला, अलीगढ़ जैसे शहरों को जोड़ने वाली पैसेंजर ट्रेनों को अब 31 मई तक नहीं चलाने का फैसला किया गया है।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पहले पूर्व दिशा की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रहती थी, लेकिन अब स्थिति बदल रही है। पश्चिम बंगाल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या कम हुई है। इस वजह से पूर्व दिशा की कई ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। कुछ रद भी की गई हैं।
निरस्त लोकल ट्रेनेंः-
पुरानी दिल्ली- टूंडला एमईएमयू विशेष (04184/04183)
हाथरस किला-पुरानी दिल्ली एमईएमयू विशेष (04417/04418)
अलीगढ़- नई दिल्ली ईएमयू विशेष (04415/04414)
गाजियाबाद-मथुरा ईएमयू विशेष (04420/04419) नई दिल्ली-गाजियाबाद विशेष (04444/04443)
रद की गईं बिहार की ट्रेनेंः-
आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर विशेष (03258/03257)-27 मई से अगले आदेश तक रद रहेगी।
नई दिल्ली-राजगीर हमसफर क्लोन एक्सप्रेस (03392/03391)-28 मई से अगले आदेश तक रद रहेगी।