बाँदा के पूर्व अपर सूचना निदेशक और वर्तमान अकाउंट- लेखाकार श्री अंगद शर्मा नही रहे… | Soochana Sansar

बाँदा के पूर्व अपर सूचना निदेशक और वर्तमान अकाउंट- लेखाकार श्री अंगद शर्मा नही रहे…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा


बाँदा। जनपद बाँदा के पूर्व अपर सूचना निदेशक श्री अंगद शर्मा जी का देहांत बीते गुरुवार 9 जनवरी को हो गया। वे वर्तमान मे सेवानिवृत्त के बाद सूचना विभाग बाँदा मे अकाउंट लेखाकर के पद पर मानदेय मे नियुक्त थे। उल्लेखनीय है सरकारी सेवा के लंबे कार्यकाल मे बाँदा सूचना विभाग मे पदस्थ रहे अपर सूचना निदेशक श्री अंगद शर्मा जी दैनिक हिंदुस्तान समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा जी के पिताजी भी है।

श्री अंगद शर्मा जी सूचना विभाग की समस्त जानकारी एवं विभागीय ज़िम्मेदारी मे पारंगत थे। बेहद मिलनसार, बोलचाल मे हँसमुख और हर पत्रकार के प्रिय रहे श्री अंगद शर्मा करीब 70 वर्षीय अवस्था के आसपास थे। इसी सप्ताहांत उनसे 2 जनवरी नववर्ष के बाद पुनः मिलना हुआ था। वर्तमान अपर सूचना निदेशक शारदा निषाद जी से तीन दिवस पूर्व उनके अस्वस्थ होने की जानकारी मिली थी। इधर बीते गुरुवार को उनके आकस्मिक निधन की सूचना से बाँदा के पत्रकार बिरादरी औऱ प्रशासन मे शोकमय माहौल है।

सूचना संसार परिवार श्री अंगद शर्मा जी के शोकाकुल परिजनों को आत्मीय हौसला देते हुए दिवंगत आत्मा के लिए परमात्मा से गोलोक वास एवं शांति की प्रार्थना करते हुए पुष्पाजंलि, श्रद्धांजलि अर्पित करता है। यह समाचार दुःखद है।💐😢

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *