प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का हुआ विस्तार, अब दीपावली तक मिलेगा मुफ्त राशन | PM Modi Speech

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा से देश के गरीब लोगों को बड़ा लाभ पहुंचेगा। पीएम मोदी ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि अब यह योजना दीपावली तक रहेगी। अर्थात राशनकार्ड धारक अब नवंबर तक राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे के अतिरिक्त 5 किलो फ्री अनाज पा सकते हैं।

PM Extends Free Ration Scheme till Nov: Experts Cite Food Surplus, Cloud  Remains Over Migrants

प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा, ”21 जून, सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी।” पीएम ने कहा, “देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। अब तक देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है। अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी।”

पीएम ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के दौरान प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के गरीब तबके को 8 महीने तक मुफ्त राशन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि इस वर्ष महामारी की दूसरी लहर के कारण मई और जून महीने के लिए इस योजना का विस्तार किया गया था और आज इस योजना का विस्तार दीपावली तक करने का निर्णय लिया गया है। पीएम ने कहा, “महामारी के इस समय में सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ उसका साथी बनकर खड़ी है। यानि नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।”

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *