माधौगढ़/उरई।(आरएनएस ) खेत पर नलकूप के लिए बने कमरे की छत भरभरा कर गिरने से उसमें सो रहे युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई

। रामपुरा थाना अंतर्गत नगर पंचायत ऊमरी निवासी नारायण सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र यशवंत सिंह उर्फ छोटे (सभासद) की रविवार की बीती रात अज्ञात समय खेत पर बने कमरे की छत गिरने से मलवा में दबकर मौत हो गई।
बताया जाता है कि नारायण सिंह बहुत समय से अपने खेत पर बने नलकूप के कमरे में ही रहता था। रोज की तरह वह रात भी खेत पर बने नलकूप के कमरे में सो रहा था कि अज्ञात समय कमरे की छत व दीवारें गिर गई। जिससे मलबे में दबकर नारायण सिंह की मौत हो गई। सुबह जब खेत पर गए किसानों ने ट्यूबवेल का कमरा गिरा देखा तो यह जानकारी नारायण सिंह के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर खेत पर पहुंचे यशवंत सिंह सभासद ने ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटाकर नारायण सिंह का शव निकाला। इस मामले की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी गई है। थाना प्रभारी रामपुरा इंस्पेक्टर संजय मिश्रा तथा ऊमरी चैकी पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।