उरई।(आरएनएस ) अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह ने पुलिस लाईन के सभागार मे महिलाओ से सम्बंधित विवेचनाये कर रहे है

विवेचकों के साथ बैठक ली। अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह ने सभी विवेचको से पहले उनकी समस्याओं को सुना, फिर उनकी विवेचनाओ की जानकारी ली। उन्होने सभी विवेचको को सुनने के वाद स्पष्ट कह दिया कि विवेचनाओ को सत्यता के आधार पर विना किसी लोभ, लालच, विना किसी दबाब मे आये शीघ्र निस्तारित करे। यदि विवेचना मे किसी भी विवेचक को कोई वाधा उत्पन्न करे तो पुलिस अधीक्षक एवं मुझे को अवगत करायें लेकिन बशर्ते विवेचक की भूमिका संदिग्ध नही होनी चाहिये। इस दौरान जनपद के सभी थानो से सम्बंधित विवेचक उपस्थित रहे।