रिश्‍तों में ताजगी रहेगी बरकरार, जब रिलेशनशिप में होगा प्‍यार का तड़का

आपने सुना होगा रिश्‍ते (Relations) बनाना आसान है, पर निभाना मुश्किल. दरअसल, यह बात इसलिए भी कही गई है कि लोग रिलेशनशिप (Relationship) में आने वाली दिक्‍कतों को समझने की कोशिश नहीं करते और अपने पार्टनर (Partner) की अहमियत को कहीं न कहीं नजरअंदाज करने लगते हैं. जबकि कोई भी संबंध छोटी-छोटी बातों को ध्‍यान में रख कर एक-दूसरे की परवाह करते हुए ही अच्‍छी तरह निभाया जा सकता है. यही वजह है कि जब एक-दूसरे की जरूरतों को अनदेखा किया जाता है, छोटी-छोटी बातों पर नोंक-झोंक होने लगती है. रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती हैं. ऐसे में कुछ गैरजरूरी लगने वाली छोटी-छोटी बातों पर ध्‍यान देना बेहद जरूरी है, ताकि आपका साथ न सिर्फ उम्र भर रहे, बल्कि इसमें खुशियां भी बेशुमार हों.

रिश्‍तों में ताजगी बरकरार रखें
अक्‍सर रिश्‍तों में दूरियां तब आने लगती हैं, जब एक-दूसरे पर ध्‍यान देना बंद कर दिया जाता है. जिस तारीफ की उम्‍मीद कोई अपने साथी से करता है, वह उसे अपने पाटर्नर से नहीं मिलती तो इससे भी कहीं न कहीं दूरियां बढ़ने लगती हैं. इसलिए रिश्‍तों में ताजगी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि एक-दूसरे की तारीफ की जाए. इन छोटी-छोटी बातों से अपनेपन का एहसास झलकता है.

समय देना बहुत जरूरी

आज रिश्‍तों में खटास इसलिए भी पैदा होने लगी हैं कि हम उन्‍हें समय नहीं दे पाते. समय नहीं है इसलिए समझ भी नहीं पाते कि हमारा पार्टनर हमसे क्‍या चाहता है. यही वजह है कि एक-दूसरे को समझ नहीं पाते. ऐसे में एक-दूसरे को समय देना बहुत जरूरी है. अपने रिश्‍तों के लिए थोड़ा ही सही पर समय जरूर निकालें और इसमें अपने पार्टनर से मन की बात कहें भी और सुनें भी. आप महसूस करेंगे कि आपके रिश्‍ते पहले से ज्‍यादा करीब आने लगे हैं और प्‍यार बढ़ने लगा है.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *