वैश्विक आंकड़ा 14 करोड़ के पार, अधिक खतरनाक है संक्रमण की ये लहर| Global Covid-19 Case Latest news

दुनिया भर में घातक और जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तक इस संक्रमण के चपेट में दुनिया भर के 14 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं वहीं इसके कारण मरने वालों की संख्या 30 लाख से अधिक है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार,  

COVID-19 — a timeline of the coronavirus outbreak | Devex

सोमवार सुबह तक वैश्विक संक्रमितों का आंकड़ा 14,11,13,721 हो गया वहीं मरने वालों की संख्या 30,17,412 है। 

दुनिया में सबसे बदतर हालात अमेरिका का है जहां अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 31,668,532 और मृतकों का आंकड़ा 567,217 है। संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है यहां अब तक  14,788,109 मामले दर्ज किए गए हैं। 20 लाख से अधिक मामलों में इन देशों के नाम हैं- ब्राजील (13,943,071), फ्रांस (5,350,520), रूस (4,649,044), ब्रिटेन (4,403,060), तुर्की (4,268,447), इटली (3,870,131), स्पेन (3,407,283), जर्मनी (3,155,522), अर्जेंटीना (2,694,014), पोलैंड (2,688,025), कोलंबिया (2,652,947), मेक्सिको (2,305,602) और इरान (2,237,089)। 

कोविड संक्रमण के कारण होने वाली मौतों में ब्राजील दूसरे नंबर पर है जहां अब तक 373,335 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं 50,000 से अधिक मौत के मामले इन देशों में हैं- मेक्सिको (212,339), भारत (177,150), ब्रिटेन (127,518), इटली (116,927), रूस (103,834), फ्रांस (100,892), जर्मनी (79,979), स्पेन (76,981), कोलंबिया (68,328), ईरान (66,732), पोलैंड (62,032), अर्जेंटीना (59,228), पेरु (56,797) व दक्षिण अफ्रीका (53,736)। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *