आजम खान की सेहत में सुधार नहीं, फेफड़ों में बढ़ा संक्रमण, आईसीयू में चल रहा इलाज | Azam Khan Health Update

पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता सांसद आजम खान के तबीयत गम्भीर है। लखनऊ मेदांता के डॉक्टरों का कहना है कि हालत गंभीर होने के बाद भी नियंत्रण में है। डॉक्टरों ने बताया कि पूर्व मंत्री के फेफड़ों में संक्रमण और फाइब्रोसिस के चलते गुरुवार को ऑक्सीजन सपोर्ट तीन से पांच लीटर प्रति मिनट दिया जा रहा है।

आजम खान के सिटी स्कैन व अन्य जांचों में फेफड़ों में फाइब्रोसिस व कैविटी की पुष्टि होने पर डॉक्टरों ने ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाई थी। मेदान्ता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान की तबीयत गम्भीर है लेकिन नियंत्रण में है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। दो दिन पहले तक आजम की तबीयत में सुधार था, उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन कल से उनकी सेहत खराब होने लगी।

SP Leader Azam Khan 'Critical But Stable', Diagnosed with Fibrosis and  Cavity in Lungs

इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। आजम खान के बेटे मो. अब्दुल्ला खान की तबीयत पहले से काफी बेहतर हुई है। कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला सीतापुर जेल में बन्द में थे। तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने नौ मई को लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया था। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *