सोने की कीमतों में हुआ इजाफा, चांदी की भी चमक बढ़ी, जानिए भाव | Gold Price Today

घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के हाजिर भाव (Gold Price Today) में 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि दर्ज हुई। इस वृद्धि से सोने का भाव बढ़कर 46,396 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं के दाम बढ़ने से घरेलू स्तर पर सोने के भाव बढ़े हैं। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 46,286 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

Gold prices edge higher, follow international market; check MCX gold  resistance, support levels - The Financial Express

वैश्विक स्तर पर सोना

वैश्विक स्तर पर बुधवार शाम सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त देखी गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार शाम कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.33 फीसद या 5.90 डॉलर की बढ़त के साथ 1783.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.21 फीसद या 3.78 डॉलर की बढ़त के साथ 1782.52 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया।

वैश्विक स्तर पर चांदी

चांदी के वैश्विक भाव में भी बुधवार शाम बढ़ोत्तरी दर्ज हुई। बुधवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.47 फीसद या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 26.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.59 फीसद या 0.15 डॉलर की बढ़त के साथ 25.93 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सोने के साथ ही चांदी के घरेलू हाजिर भाव (Silver Price Today) में भी बुधवार को बढ़ोत्तरी दर्ज हुई। चांदी की कीमत में 324 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज हुई। इस बढ़त से चांदी का भाव 66,864 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 66,540 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *