मेलबर्न, भारतीय मूल की 26 वर्षीय प्रिया सेर्राव ने मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019 का खिताब जीत लिया है। यह जीत उन्होंने देश भर की 27 युवतियों को पीछे कर हासिल किया है। अगले साल मिस यूनिवर्स कंपटीशन में प्रिया ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट के अनुसार, भारत के कर्नाटक स्थित बेलमान्नु में जन्मी प्रिया का पालन-पोषण मिड्ल ईस्ट में हुआ और 11 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ वे आस्ट्रेलिया आ गईं।
लॉ ग्रेजुएट प्रिया ने कहा कि उनके लिए ईस्ट तिमोर में यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम के साथ इंटर्नशिप करना गर्व का मौका रहा।
लॉ से ग्रेजुएशन कर चुकी प्रिया मेलबर्न में नौकरी करतीं हैं। ऑस्ट्रेलिया आने से पहले उनका परिवार ओमान व दुबई में रह चुका है। प्रिया ने कहा, ‘यह जीत उनके लिए किसी आश्चर्य की तरह है।’ प्रिया की यह पहली सौंदर्य प्रतियोगिता है। उन्होंने कहा, ‘इसके पहले मैंने न तो किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और न ही कभी मॉडलिंग की है।’
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की बेल्ला कासिंबा व विक्टोरियाई मारिजाना राडमानोविक ने 2019 के टॉप 3 में स्थान हासिल किया है।