. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत जनपद के चयनित 1115 ग्रामों में से 1059 आबाद ग्राम (56 गैर आबादी ग्राम जिनको सूची में सम्मिलित नहीं किया गया है)
ग्राम के आबादी क्षेत्रों की सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रियाओं के प्रयोजनार्थ अधिसूचना के गजट में प्रकाशित किये जाने के दिनांक से भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अधीन रखे जायेगें और इसके लिए जनपद के 10 ग्रामों को चिन्हित कर पायलट सर्वे हेतु कार्य सम्पादित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा है कि स्वामित्व योजना के सर्वेक्षण के सम्बन्ध अधिक जानकारी कलेक्टेªट स्थित भूलेख कार्यालय से प्राप्त करें।