जगदानंद सिंह का बयान- नीतीश ने भाजपा से मिल जनादेश लूटा,

JDU का जवाब- राजनीति का किडनैप करना चाहते थे तेजस्वी

पटना. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दिल्ली से कई नेता पटना पहुंचे वहीं,

  विपक्ष ने इस समारोह का बायकॉट किया. खास तौर पर महागठबंधन (Mahagathbandhan) में शामिल राजद, कांग्रेस और वाम दलों ने ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया. आखिर राजद ने ऐसा क्यों किया?

पूछे जाने पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दे दिया जो कि बिहार की सियासत को फिर गरमा सकता है.

राजद अध्यक्ष ने कहा है कि पहले वह विश्वासघात करके सीएम बनते थे, इस बार उन्हें सीएम नहीं कहा जा सकता. नीतीश कुमार भाजपा द्वारा जनता के जनादेश के साथ किए गए लूट से पैदा हुए हैं

, इसलिए हमने शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट किया है.राजद के इस आरोप का जदयू ने भी जवाब दिया है

. पार्टी के नेता नीरज कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 5243 फिरौती के लिए अपहरण करनेवाले के राजनैतिक सरगना एवं अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के आरोपी को निजी सहायक रखने वाले 420 के आरोपी तेजस्वी यादव 2020 विधानसभा चुनाव में राजनीति का अपहरण करने के ख्वाईशमंद थे.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *