लखनऊः 10 सितंबर 2020 निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश ,डा०रोशन जैकब
ने पीलीभीत में तैनात खान निरीक्षक,श्री जितेंद्र कुमार शर्मा के पीलीभीत में मिट्टी का अवैध खनन में संल्लिप्त होने और अवैध खनन में प्रभावी नियंत्रण न रखने के कारण श्री जितेंद्र कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है ।श्री शर्मा निलम्बन अवधि मे खान निरीक्षक मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध रहेंगे।