लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य जेल से उनकी रिहाई को रखेंगी महीने भर का कठिन रोजा

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे और बेटियां जेल से उनकी रिहाई के लिए जी-जान से जुटे हैं।  उनके अच्‍छी सेहत के लिए भी बेहतर इलाज और दवाओं के अलावा दुआओं का सहारा ले रहे हैं। लालू यादव को कथित चारा घोटाला में बेल मिलने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। रांची कोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी पर सुनवाई पर बार-बार बाधा आ रही है। उनकी रिहाई ना होने से परेशान पहले बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ‘आजादी’ अभियान शुरू किया था। इसके तहत राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने देश के राष्‍ट्रपति को लालू की जेल से  रिहाई के लिए इमोशनल पत्र लिखे। छोटे पुत्र व नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव भी लालू की रिहाई के लिए हर लीगल दांव-पेंच अपना रहे हैं। हाल ही में लालू की तबीयत चिंताजनक होने पर उन्‍हें रांची के रिम्‍स से दिल्‍ली के एम्‍स में भर्ती किया गया है। तब पत्‍नी राबड़ी देवी के साथ लालू का पूरा परिवार उनकी सेहत की चिंता में रांची पहुंचा था। तेजस्‍वी यादव ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर लालू के बेहतर इलाज के बारे में बात की थी।

Lalu Prasad Yadav: Lalu prasad yadav daughter wrote letter to president to  release him from prison bihar news: Lalu's daughter opened front for  father's release | MBS News

इसी क्रम में अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर पिता के साथ अपने बचपन की प्‍यारी सी तस्‍वीर शेयर करते हुए इमोशनल एनाउसमेंट किया है। उन्‍होंने इस बार  रमजान के दौरान पूरे महीने रोजा रखने का एलान किया है। कहा है कि कल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है। इस बार वे भी पिता के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और उनकी जल्‍द रिहाई की कामना के साथ पूरे महीने रोजा रखेंगी।

बता दें कि लालू-राबड़ी की नौ संतान हैं, जिसमें दो बेटे और सात बेटियां हैं। रोहिणी मीसा भारती से छोटी दूसरे नंबर की बेटी हैं। वे पेशे से डॉक्‍टर हैं और पति संग सिंगापुर में रहती हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो लालू की रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर ही अभियान चलाती रहती हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *