LIVE आर्यन के पक्ष में ये दलीलें पेश कर रहे हैं पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी, पढ़ें पल-पल का अपडेट | Aryan Khan Bail Hearing

ड्रग्स केस में फंसे आर्यन ख़ान इस वक्त मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन के केस पर आज फिर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है। 20 अक्टूबर को मुंबई की सेशंस कोर्ट ने आर्यन की ज़मानत याचिका खारिज कर, उन्हें 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। लेकिन इसी बीच आर्यन के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में ज़मानत याचिका दाखिल कर दी थी जिस पर आज सुनवाई हो रही है। आज एक बार फिर आर्यन की रिहाई पर सबकी नज़रें हैं। क्या शाह रुख ख़ान के बेटे को बेल मिलेगी या उन्हें अभी कुछ दिन और जेल में रहना पड़ेगा?

Drugs-on-cruise case: Is Aryan Khan's bail plea dismissal normal? Top  defence lawyer answers | Latest News India - Hindustan Times

Aryan Khan Bail Hearing LIVE UPDATES :

‘मुझे किसी विवाद से कोई लेना देना नहीं है, और ना ही मेरी एनसीबी से कोई शिकायत है। हम यहां खड़े हैं क्योंकि मुझे लगता है कि ये केस बेल के लिए पूरी तरह फिट है : मुकुल रोहतगी

‘आरोपी नंबर 17 का क्रूज केस से कोई लेना देना नहीं है’ – मुकुल रोहतगी

* ‘मेरा सिर्फ दो लोगों के साथ कनेक्शन है। आरोपी नंबर 2 (अरबाज़ मर्चेंट) और आरोपी नंबर 17। अरोपी नंबर 17 तो क्रूज़ पर भी मौजूद नहीं था’ – मुकुल रोहतगी

 पंचनामा में मोबाइल फोन बरामद होने का कोई जिक्र नहीं है। हमने साफ बताया है 2 अक्टूबर को क्या हुआ था, हम वहां कैसे गए थे, हम कैसे गिरफ्तार हुए… कानून में कहा गया है कि कम मात्रा के लिए, अधिकतम सजा 1 साल (जेल) है। और कानून के अनुसर सेवन करने के लिए rehabilitation हैं : मुकुल रोहतगगी।‘और दूसरा आरोप जो मेरे (आर्यन) ऊपर लगाया है गया कि बहुत सारे लोग वहां ड्रग्स की कुछ मात्र के साथ पकडे़ गए, तो उनका आरोप है कि ये एक षड़यंत्र है। वो मेरे ऊपर ड्रग्स लेने का चार्ज नहीं लग रहे, बल्कि षड़यंत्र का  चार्ज लगा रहे हैं, और षड़यंत्र भी आरोप नंबर 2 (अरबाज़) के साथ नहीं’ – मुकुल रोहतगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *