शादी करके धोखा देने वाली लुटेरी दुल्हन का बाँदा पुलिस ने किया पर्दाफाश… | Soochana Sansar

शादी करके धोखा देने वाली लुटेरी दुल्हन का बाँदा पुलिस ने किया पर्दाफाश…

  • बिन ब्याहे युवाओं से करती थी संपर्क, ब्याह करके परिजनों से होती थी ठगी। ससुराल से दौलत लेकर हो जाती थी गायब।

बाँदा। देहात कोतवाली पुलिस ने बीते सोमवार एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जो युवाओं से शादी करके बाद मे उनकी दौलत लेकर चंपत हो जाती थी। इस युवती ज्योति के साथ उसके सहयोगी भी नेटवर्क मे शामिल थे। एक महिला संजना ठगी करने वाली दुल्हन ज्योति की माँ का किरदार अदा करती थी बाकी रिश्तेदार बनते थे। थाना कोतवाली देहात पुलिस मीडिया को बताया गया कि लोगों को शादी का झांसा देने वाले गिरोह के बाँदा मे 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष श्री आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम मे मुकदमो मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 22 दिसंबर 2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने  बताया कि 22 दिसंबर 2024  को शंकर उपाध्याय पुत्र ब्रजमोहन उपाध्याय निवासी जमालपुर थाना कोतवाली देहात ने तहरीर देकर बताया कि उसके साथ कुछ लोगों द्वारा शादी कराने का नाम पर ठगी की जा रही है। उसको लगता है कि ये सभी ठग है। इस संबध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी। इसी के चलते मुखबिर की सूचना पर महोखर चौराहे से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब है कि पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पहले हम लोग ऐसे व्यक्ति को ढूंढते है जिनकी शादी नहीं हुई है। फिर उनकी शादी कराने के नाम पर रुपया लेते है। विवाह  कराकर लड़की को साथ भेज देते थे। फिर कुछ दिन रुकने के बाद मौका पाकर घर के जेवरात, रुपये इत्यादि लेकर फरार हो जाते है। युवती ज्योति जालौन की निवासी है। वहीं इस धंधे मे उसके सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेरोजगारी के दौर मे लुटेरी दुल्हन बनकर लोगों को ठगने का यह फलसफा भी नए स्टार्टप जैसा प्रतीत होता है। ऐसा लगता है कि बहरूपिया बनकर कुछ भी किया जा सकता है। फिलहाल लुटेरी दुल्हन ज्योति सलाखों के पीछे जा रहीं है।


अभियुक्तों से पुलिस ने बरामद किया समान –
▪️4 अदद मोबाइल
▪️2 अदद आधार कार्ड
▪️5 हजार रूपये नकद

लुटेरी दुल्हन का गिरोह और गिरफ्तार अभियुक्त –

शादी करके ससुराल से जेवरात और रुपया लेकर चंपत होने वाली लुटेरी दुल्हन का साथ देने मे क्रमशः विमलेश वर्मा पुत्र रामविलाश निवासी बरछा थाना बदौसा जनपद बांदा, धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र रामप्रसाद प्रजापति निवासी निबियाखेडा थाना सजेती जनपद कानपुर, दुल्हन बनकर ठगी करने वाली ज्योती पुत्री चेतराम निवासी माधोगढ थाना माधोगढ जनपद जालौन, लुटेरी दुल्हन की माँ बनती महिला संजना गुप्ता पत्नी अंकित गुप्ता निवासी थाना सजेती जनपद कानपुर का नाम सामने आया है।

दर्ज हुआ मुकदमा – उक्त अभियुक्तों एवं लुटेरी दुल्हन के साथ मिलकर ठगी करने वालों पर देहात कोतवाली मे मुकदमा अपराध संख्या 256/24 धारा 318(4) 337/338/336(3)/340(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत लिखा गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. थानाध्यक्ष श्री आनन्द कुमार
2. उ.नि. श्री दीपक कुमार
3. हे.कां.जावेद अली
4. का. मंजीत सिंह
5. म.का. अवन्तिका कुशवाहा

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *