- मकर संक्रांति के अवसर पर लगता है ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों मे मेला और दंगल।
बांदा। ज़िले मे मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित अंतर-प्रांतीय दंगल मे इस बार महिला पहलवानों के दांव-पेचों के सामने ठीकठाक पहलवान भी दांव चित हो गए है। जनता की भीड़ मे उल्लास का शोर और तालियों की गूंज से कई कुश्तियां रोमांचक हो गई है। भूरागढ़ क्रिकेट ग्राउंड के इस दंगल मे कन्नौज की महिला पहलवान ज्योति ने इटावा के विकास को चित कर दिया। वहीं अयोध्या के लाड़ी बाबा और पंजाब के मौसम अली की कुश्ती बराबरी पर छूट गई।
दंगल का आगाज / उद्घाटन श्रीगणेश बाँदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह चौहान ने किया। साथ मे एसडीएम सदर, विश्व हिन्दू महासंघ जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह निलेश और दंगल प्रमुख राहुल पांडेय बगिया वाले ने सभी गणमान्य का फ़ूल माला पहनाकर स्वागत किया। बतलाते चले कि मकर संक्रांति दिन मंगलवार को भूरागढ़ तिराहा क्रिकेट ग्राउंड पर दंगल हुआ है। इसमे अन्य शहरों से आये पहलवान मसलन इटावा के पहलवान विकास की चुनौती कन्नौज की महिला पहलवान ज्योति ने स्वीकार किया। करीब 15 मिनट तक चली कुश्ती में ज्योति ने विकास को चित कर दिया। वहीं नंदनी (पंजाब) और खुशी (उत्तराखंड) के बीच कुश्ती भी रोमांचक रही है।
कुश्तियां चलती रही इस क्रम मे अभिनायक (यूपी) और विक्रमा (हरियाणा) देर तक एक-दूसरे को पटखनी देने की कोशिश करते रहे लेकिन कुश्ती बेनतीजा रही।
बाँदा के प्रदीप केसरी, सुनील (बनारस), जावेद (मेरठ) आदि पहलवानों ने भी कुश्ती मे दमखम दिखाया। वहीं ज्यादातर कुश्तियों में हार-जीत का फैसला नहीं हो सका। इस आयोजित दंगल का संचालन कमलेश कुमार और राजू अरनाम ने किया। दंगल मे रामू अजूबा, आशीष वर्मा ने दंगल व्यवस्था को संभाले रखा था। ज़िले मे आसपास अन्य स्थानों पर भी मेला और दंगल का दौर चलता रहा।