मंडलायुक्‍त ने की 50 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यो की समीक्षा



किडनी ट्रांसप्‍लांट सेंटर का तेजी से हो रहा निर्माण
आरएमएल के नए परिसर में भी जारी है निर्माण

लखनऊ.
(आरएनएस ) राजधानी के प्रतिष्ठित अस्‍पतालों में 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्य जारी हैं। इन सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को मंडलायुक्‍त मुकेश कुमार मेश्राम ने की।

इस समीक्षा बैठक में राजधानी में प्रचलित सड़कों का निर्माण कार्य शामिल नहीं था। इस दौरान बैठक में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीकृष्ण त्रिपाठी सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस समीक्षा बैठक में राजधानी में 50 करोड़ रुपये से अधिक निर्माणाधीन परियोंजनाओं की समीक्षा की गयी, जिसमें एसजीपीजीआई  में इमरजेन्सी मेडिसिन एवं किडनी ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर का निर्माण शामिल रहा, जिसकी परियोजना लागत रूपयें 325.99 है। इस कार्य के पूर्ण होने की समयसीमा सितम्बर 2021 है। इसके अलावा डॉ  राम मनोहर लोहिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के नवीन परिसर की स्थापना के  कार्य की भी समीक्षा हुई। इस कार्य की परियोजना लागत रूपये 199.72 करोड़ है। इस कार्य के पूर्ण होने का समय जून 2021 है। इसके अलावा डॉ राम मनोहर लोहिया राज्य प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी चक गंजरिया का निर्माण रूपये 388.57 करोड़ से कराया जा रहा है, जिसके कार्य पूर्ण होने का समय दिसम्बर 2020 है। वहीं लखनऊ हाईकोर्ट में एक मल्टीलेवल पार्किंग का  184.91 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य जारी है, जिसके कार्य पूर्ण होने का समय नवम्बर 202 है। इसके अतिरिक्‍त  बटलर पैलेस कालोनी लखनऊ में राज्य अतिथि गृह का 57.49 करोड़ रुपये के  निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई। यह कार्य जुलाई 2020 तक आवश्‍यक रूप से पूरा किया जाना है। वहीं,  शहीद पथ से लखनऊ एयरपोर्ट को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के एलाइमेन्ट में एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण  134.69 करोड़ रुपये की धनराशि से पूरा किया जा रहा है, जिसे हर हाल में मार्च 2021 तक पूरा किया जाना है।  इसी प्रकार लखनऊ जनपद में 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 22 परियोजनाएं  निर्माणाधीन है। इन सभी के कार्यों की मंडलायुक्‍त ने समीक्षा की और जल्‍द सारे काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा लखनऊ मंडल के अन्‍य जनपदों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिसमें उन्नाव में तीन निर्माणाधीन कार्यों, जिसमें डलमऊ की पम्प नहर की पुर्नस्थापना, अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा बैराज के माध्यम से उन्नाव-शुक्लागंज (फेस-1) पेयजल योजना, गंगा बैराज के माध्यम से पेयजल वितरण व हाउस कनेक्शन (फेस-2) आदि शामिल रहे। वहीं, अधिकारियों ने मंडलायुक्‍त को अवगत कराया कि रायबरेली में राजीव आवास योजना (फेस-1)  निर्माणाधीन है। जिसकी लागत 64.60 करोड़ रुपये और समयावधि नवम्बर 2017 थी लेकिन सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त न होने के कारण कार्य बाधित है। इसके अलावा खीरी में 200 शैय्यायुक्त मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य, हरदोई में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य,  सीतापुर में सीतापुर-लखीमपुर राज्य मार्ग सं0-21 पर मीटरगेज रेलवे सम्पार सं0-99 ए0, सीतापुर मैलानी सेक्शन पर 4 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण और   सीतापुर-लखीमपुर राज्य मार्ग सं0-21 पर मीटरगेज रेलवे सम्पार सं0-91 ए0 सीतापुर मैलानी सेक्शन पर 4 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, सीतापुर-लखीमपुर राज्य मार्ग सं0-21 पर मीटरगेज रेलवे सम्पार सं0-73 ए0 सीतापुर मैलानी सेक्शन पर 4 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य शामिल रहा।

इस समीक्षा बैठक के बाद मंडलायुक्‍त ने निर्देश दिया कि ये सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयावधि में पूर्ण कराये जायें। सभी परियोजनाओं के निर्माण कार्य में लगें श्रमिकों को कोविड-19 की गाइड लाइन व सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षा किट उपलब्ध करायी जाये, जिसमें हेल्मेट, ग्लब्स, मास्क, सेफ़्टी शूज इत्यादि हो जिसमें श्रमिकों को कार्य करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, पूर्ण सुरक्षा हो तथा कोविड-19 के संक्रमण से भी उनका बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरे कैम्पस में पीपल, पाकड़, बरगद, नीम, गुल मोहर इत्यादि के पौधों का वुक्षारोपण करा दिया जाये जिससे निर्माण कार्य पूरा होते-होते वृक्ष बड़े हो जायेगे और उसका लाभ मिलेगा।

बॉक्‍स
आरएमएल राज्‍य प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

इस समीक्षा बैठक के बाद मंडलायुक्‍त मुकेश मुकार मेश्राम ने डॉ  राम मनोहर लोहिया राज्य प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी चकगंजरिया सिटी सुल्तानपुर रोड़ का निरीक्षण किया गया, जिसको राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस परियोजना की लागत 388.57 करोड़ रुपये है और  कार्य पूर्ण होने का समय दिसम्बर 2020 निर्धारित है।  

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *