नईदिल्ली, 31 जुलाई (आरएनएस)। देश के चार राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 3.45 लाख से अधिक सक्रिय मामले है जो देशभर के ऐसे मामलों का करीब 63 प्रतिशत है।
कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में इस वायरस के सर्वाधिक 148454 सक्रिय मामले हैं जबकि दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में यह संख्या 69708, आंध्र प्रदेश में 69252 और तमिलनाडु में 57962 हैं। इन चारों राज्यों में कोरोना के ऐसे मामलों की कुल संख्या 3,45,376 हैं जो देशभर के सक्रिय 5,45,318 मामलों का 63 प्रतिशत से अधिक है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 55,079 नये मामले दर्ज किये गए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,38,871 हो गयी। कोरोना के प्रकोप से देश में अब तक 35747 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 10,57,805 लोग इससे निजात पा चुके हैं।