MP, CM शिवराज सिंह चौहान कल PM मोदी से मिलेंगे होगी चर्चा | Latest News

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री राज्य में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को लेकर प्रदेश सरकार के अब तक के किए गए प्रयासों की जानकारी पीएम मोदी को देंगे.

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan calls on PM Modi - YouTube

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 242 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,225 हो गई. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,588 हो गई है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 19 जिलों में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया. कोविड-19 के 56 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 79 एवं जबलपुर में 16 नये मामले आए. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,88,225 संक्रमितों में से अब तक 7,75,896 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 3,941 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 516 रोगी स्वस्थ हुए.

CM शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी को प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और वैक्सीनेशन की जानकारी से अवगत कराएंगे. तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों को लेकर भी उनके बीच चर्चा होगी. साथ ही मध्य प्रदेश से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *