नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2020) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के कप्तान एमएस धोनी (ms dhoni) ने अपनी टीम के लिए एक बड़ा और काफी बहादुरी वाला फैसला लिया है. उनके इस फैसले की हर जगह तारीफ हो रही है. दरअसल धोनी की टीम को आईपीएल 2020 में 19 सितंबर को ओपनिंग मैच की बजाय 23 सितंबर को अपने अभियान का आगाज करने का विकल्प मिला था
. की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने सीएसके को आईपीएल के इस सीजन का 5वां मैच खेलने का विकल्प दिया था, जिससे सीएसके को तैयारियों के लिए और अधिक समय मिल जाए और टीम में चल रहे मामलों को भी सुलझा लें. मगर कप्तान धोनी ने इस ऑफर के लिए मना कर दिया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने का विकल्प चुना
धोनी ने आईपीएल के ओपनिंग दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके का अभियान शुरू करने का विकल्प चुना. खबर के अनुसार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्य ने कहा कि शेड्यूल रिलीज करने से पहले हमने सीएसके से बात की थी. हम बाद में सीएसके का पहला मैच शेड्यूल कर सकते थे, मगर वे ओपनिंग मैच ही खेलना चाहते थे. सिर्फ यही नहीं, सभी अटकलों के विपरीत धोनी और सीएसके ने उस शेड्यूल का विकल्प चुना, जिसमें उन्हें लीग के शुरुआती 6 दिनों में ही 3 मैच खेलने हैं. सीएसके एकमात्र ऐसी टीम है, जो पहले सप्ताह में ही 3 मैच खेलेगी.
पहले सप्ताह सीएसके मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ उतरेगी. सीएसके को पूरा विश्वास है कि वे ओपनिंग मैच से पहले ही सभी परेशानियों से बाहर निकल जाएगी.