दिल्ली,31 अगस्त । रोहित शर्मा की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार नई जर्सी में मैदान पर उतरेगी। फ्रैंचाइजी ने इस नई जर्सी का एक वीडियो अपने थीम सॉन्ग दुनिया हिला देंगे के साथ जारी किया है।
फ्रैंचाइजी ने अपने चिर-परिचित नीले और गोल्डन रंग के कॉम्बिनेशन को एक नए अंदाज में तैयार किया है। टीशर्ट पर टीम के दो मुख्य प्रायोजक भी वहीं हैं। जर्सी के फ्रंट पर इस बार भी सैमसंग दिखाई देगा, जबकि खिलाडिय़ों की पीठ पर कलर्स चैनल का नाम और लोगो होगा।
मुंबई की नई जर्सी आगे की ओर हल्के नीले रंग की है और कंधों पर एक तरफ गोल्डन पट्टियां हैं। वहीं, जर्सी की बाजुएं और ट्राउजर गहरे नीले रंग के हैं। फ्रैंचाइजी ने फैन्स के लिए भी इस जर्सी की रिपिल्का बाजार में उतारी है। फैन्स के लिए इस जर्सी की कीमत 2499 रुपये बताई गई है, जो फिलहाल 20 फीसदी छूट के साथ 1999 रुपये में मिल सकती है। मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पर एक लिंक साझा किया है, जहां से फैन्स इस जर्सी का ऑर्डर बुक कर सकते हैं।
इस बार टीम अपना यह खिताब बचाने मैदान पर उतरेगी। पिछले सीजन उसने एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स को हराकर यह खिताब रेकॉर्ड चौथी बार अपने नाम किया था। मुंबई की टीम इस बार अपने 5वें खिताब के लिए जोर लगाती दिखाई देगी।