- स्वच्छ वातावरण में शहर की सड़कों पर मार्निंग वाक कर सकेंगे आम लोग।
- साफ सफाई को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल की पहल।
@आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना
बहराइच। सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल की नेक पहल से अब सुबह आपकी आंखें खुलते ही शहर चमचमाता मिलेगा। बकौल श्रीमती टेकड़ीवाल ने रात को ही प्रमुख बाजारों की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने का प्लान बनाया है। इसमें फिलहाल चौक बाज़ार और छावनी बाज़ार के साथ ही प्रमुख क्षेत्रों के मुख्य मार्गों को शामिल किया गया है। वहीं इसके लिए सफाई कर्मचारियों की नाइट शिफ्ट शुरू करने के साथ ही बाजारों में दुकानें बंद होने के बाद सफाई शुरुवात कराते हुए कार्यवाही को मूर्तरूप प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि अब कचरा रात को एकत्रित किया जाएगा और रात को ही गाड़ियों में भर कर उसे डंपिंग स्थल तक पहुंचा दिया जाएगा। यह प्रयास स्वच्छता के साथ ही रैंकिंग सुधार की दिशा में नगर पालिका परिषद का सार्थक प्रयास साबित होगा।
आम लोग रात मे और सुबह भी वाक कर सकेंगे-
रात में ही सफाई हो जाने से जब आप सो कर उठेंगे तो स्वच्छ वातावरण में शहर की सड़कों पर मार्निंग वाक कर सकेंगे। उस समय झाडू लगाते और धूल उड़ती हुई आपको नहीं मिलेगी। साथ ही कूडे के ढ़ेर से लोग निजात पा सकेंगे। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामकरण टेकड़ीवाल ने इस सम्बंध मे विस्तार से बताया कि रात्रि में सफाई व्यवस्था से सुबह के समय झाडू लगाते स्वीपर और उड़ती धूल से नागरिकों को निजात मिलेगी। कूड़ा-कचरा के दर्शन नहीं होंगे। इस योजना के तहत प्रमुख सड़कों की सफाई नाइट स्वीपर से शुरू हो गई है। अधिशासी अधिकारी पालिका प्रमिता सिंह ने कहा कि यह शुरुआत नागरिकों की बेहतरी के लिए किया जा रहा है इसके लिए शहर वासियों को इस पहल में अपना सहयोग देने से इसका दायरा और बढ़ाया जा सकेगा।