पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस का संकट तेजी से बढ़ा है ।आज दोपहर तक देश भर में कुल मामलों की संख्या 1400 के पार पहुंच गई है । इस बीच कॉंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस मसले पर मोदी सरकार व तमिलनाडु की राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है ।कांग्रेस नेता ने कहा है की सरकार ने बगैर किसी पूर्व तैयारी के लॉकडौन घोषित कर दिया जिसका भुगतान देश की जनता को करना पड़ रहा है ।
पूर्व वित्त मंत्री ने अपने एक ट्वीट में बताया कि तमिलनाडु के कई जिलों में सरकार सी ओर से दी जा रही कोई सहायता नही पहुंची है । उन्होंने तिरुवर जिले का जिक्र करते हुए ये बात कही ।
लिखा है कि जब तमिलनाडु जैसे संगठित राज्य का ये हाल है तो अन्य राज्यों के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां का हाल क्या होगा ।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बिना किसी पूर्व तैयारी के लॉकडौन लगाया है और उससे भी बुरी बात ये है कि लॉकडौन के दौरान बिगड़ते हालात को गलत ढंग से हैंडल किया जा रहा है ।