मायके पक्ष ने मृतिका की हत्या किए जाने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार रुकवा दिया था।
पीएम रिपोर्ट मे फांसी पर लटकने ( हैगिंग) से हुई मौत की पुष्टि। बाँदा। साल 2025 के पहले दिन ही शहर के आवास विकास बी ब्लाक रहवासी नेहा बाजपेयी पत्नी धर्मेश बाजपेयी की ससुराल के घर पर मौत हो गई थी। पति के घरवालों ने मृतिका के मायके मे ठंड लगने से मौत का कारण बताया। इधर ससुराल पक्ष शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। किंतु पुलिस ने शवदाह प्रक्रिया को पीएम रिपोर्ट आने तक रोक दिया था। जानकारी अनुसार मायके पक्ष ने पति पर शराब पीने की लत और मारपीट करने के आरोप लगाए थे। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देकर बताया कि नेहा की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट मे हैंगिंग अर्थात फांसी का फंदा आया है। दो डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम निगरानी मे कराया है। वहीं उसकी मौत फांसी पर लटकने से हुई है। उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष यह बात पहले बतला देता तो संदेह की स्थिति नही आती। अलबत्ता आगे की विधिक कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।