कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का कहना है कि 21 दिनों की लॉकडौन की अवधि को बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नही है ।
सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया। “मीडिया में आ रही खबरों और कुछ अफवाहों में दावा किया जा रहा है कि सरकार 21 दिन के बंद की अवधि खत्म होने के बाद इसे और बढ़ाया जा सकता है । कैबिनेट सचिव ने इन खबरों से इनकार किया है और कहा है कि वे निराधार हैं ।
इस बीच देश के कुछ इलाकों से प्रवासी मजदूरों के भारी पलायन के बीच सरकार ने covid-19 आपदा से उपजी प्रतिक्रिया गतिविधियों के नियोजन और कार्यान्वयन के लिए 11 सशक्त समूहों का गठन किया है ।इन11 टीमों में 80 वरिष्ठ सिविल सेवकों को शामिल किया गया है ।
पिछले सप्ताह कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवो और केंद्रशाषित प्रदेश के प्रशासकों से 18 जनवरी के बाद भारत आये 15 लाख से अधिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने को कहा गया है ।