पराली जलाने पर अब 30,000 रुपये तक लगेगा जुर्माना

नईदिल्ली (आरएनएस)। दिल्ली और आसपास के राज्यों में हवा की गुणवत्ता खराब होने के बाद भी खेत में पराली जलाने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने कड़ा फैसला लिया है।सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर लगने वाले जुर्माने की रकम को दोगुना कर दिया है, जिससे किसानों को 30,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।

केंद्र सरकार ने दोगुनी की राशि


रिपोर्ट के मुताबिक, 2 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।2 से 5 एकड़ भूमि वाले किसानों पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों पर पराली जलाने पर 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम 2021 के तहत लिया गया है। पहले जुर्माने की राशि इससे कम थी, अब सीधे दोगुनी हो गई है। दो दिन पहले पराली जाने की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मध्य प्रदेश सबसे है।मध्य प्रदेश में धान की फसल के बाद खेत में पराली जलाने के 10,000 से अधिक मामले सामने आए, जो पंजाब से ज्यादा है।सोमवार तक मध्य प्रदेश में एक ही दिन में पराली जलाने की 506 घटनाएं दर्ज की गईं थी। यह उस दिन देश में सबसे अधिक था।पंजाब में 4 नवंबर तक पराली जलाने के मामले घटकर 262 हो गए हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *