सीतापुर
भारत में कोरोना के प्रकोप में सोशल डिस्टेंस के चलते सुप्रीम कोर्ट ने अब जेलों में बंद कैदियों के बारे महत्वपूर्ण निर्णय लिया हैं। इस निर्णय के तहत अब सीतापुर जेल में बंद 133 कैदियों को जेल से पेरोल पर छोडने की कवायद शुरू कर दी गयी हैं। इसी कड़ी में आज जेल अधीक्षक ने सीतापुर जेल में बंद 133 कैदियों की सूची फिल्टर कर मुख्यालय भेज दिया हैं। जेल अधीक्षक का कहना हैं कि मुख्यालय से निर्णय आने के बाद इन कैदियों से जमानत देकर पेरोल पर जेल से छोड़ दिया जाएगा और पेरोल की अंतिम तारीख पर उन कैदियों को जेल में अपनी आमद दर्ज करवानी होगी।