PM मोदी 28 सितंबर को वर्चुअली करेंगे लता मंगेश्कर चौक का उद्घाटन | LATEST NEWS

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन 28 सितंबर को वर्चुअली करेंगे। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में बनाए जा रहे लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन के कार्यक्रम में लता मंगेशकर के परिजनों काे आमंत्रित किया गया है। बहन ऊषा मंगेशकर और भाई आदित्यनाथ को निमंत्रण भेजा गया है।

लता मंगेशकर के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के प्रमुख चौक का नाम लता मंगेशकर के नाम पर किए जाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री लगातार लता मंगेशकर चौक के निर्माण की निगरानी कर रहे थे और तेजी के साथ लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया गया है। राम नगरी की ह्रदय स्थली नयाघाट चौराहा 28 सितंबर से लता मंगेशकर चौक के रूप में जाना जाएगा। युद्ध स्तर पर लता मंगेशकर चौक को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है। स्टेच्यू आफ यूनिटी बनाने वाली कंपनी सुतार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कांसे से निर्मित 14 टन वजनी वीणा लता मंगेशकर चौक के लिए निर्माण की थी जो 40 फीट ऊंची है। वीणा को चौक पर लगा कर तैयार कर दिया गया है। 28 सितंबर को भव्य आयोजन के साथ लता मंगेशकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस दौरान वर्चुअल तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ेंगे।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह और लता मंगेशकर पर पुस्तक लिखने वाले साहित्यकार यतींद्र मिश्रा ने लता के परिजनों को आमंत्रित किया है। लता मंगेशकर के जन्मोत्सव के मौके पर लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन 28 सितंबर को हाेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में तो प्रधानमंत्री वर्चुअल तौर से जुड़ेंगे और लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन करेंगे। लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ समारोह पूर्वक होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण के मौके पर स्वर कोकिला से संबंधित प्रदर्शनी एवं लघु फिल्म का भी प्रदर्शन होगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *