दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

नईदिल्ली (आरएनएस)। केरल समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. जबकि दिल्ली में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है. भारी बारिश के चलते केरल के वायनाड में मंगलवार को भारी भूस्खलन हुआ. जिसमें कई दर्जन लोगों की मौत हो गई. जबकि सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं. जिसकी तलाश की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ इलाकों में इस साल जुलाई में काफी कम बारिश हुई है. लेकिन उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर में भारी बारिश हुई है. जिसके चलते असम में बाढ़ आ गई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर पश्चिम और मध्य से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत तक देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र में 1 से 3 अगस्त के बीच भारी बारिश का अनुमान जताया है. जबकि तटीय कर्नाटक में 31 जुलाई से 1 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके चलते यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं कोंकण और गोवा में 30 जुलाई से 3 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उधर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक से तीन अगस्त तक, जबकि उत्तराखंड में 30 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 31 जुलाई से 1 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में आज और कल भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान राज्य में 115 से 204 मिमी तक बारिश हो सकती है. वहीं जम्मू संभाग में एक अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आज यानी बुधवार को भारी बारिश होने का अनुमान है.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *