
रश्मि देसाई इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है। इन तस्वीरों को जमकर लाइक्स और तारीफों भरे कॉमेंट्स मिलते हैं। अपने लेटेस्ट फोटोज में यह अदाकारा लुक्स और स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखी है, जो कुछ लोगों के गले नहीं उतर रहा है। उन्होंने इसे ‘घटिया’ और ‘चीप’ करार देते हुए, यह तक कह डाला कि ‘इस सब की क्या जरूरत है?’

दरअसल, रश्मि देसाई इन दिनों अपने इंस्टा पर लगातार फोटोशूट से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। स्वीट ऐंड क्यूट की इमेज से हटकर इनमें ऐक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। इस तस्वीर में आप उन्हें वाइट ड्रेस में देख सकते हैं। इसमें ऊपर ब्लेजर डिजाइन का टॉप है, जिसके साथ प्लीट्स वाली मैचिंग स्कर्ट है जिसमें नीचे नेट से टेल लुक दिया गया है। रश्मि के इस लुक को सिल्वर हील्स, स्नेक डिजाइन ईयररिंग्स, न्यूड मेकअप और ब्रेड्स के साथ पूरा किया गया था।
इसके बाद रश्मि ने ब्लू सूट में तस्वीरें शेयर की थीं। ये ब्लेजर और मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट्स वेलवेट फैब्रिक से बनी थीं, जो उसे ग्लॉसी लुक दे रहा था। आउटफिट के साथ रश्मि ने वर्क वाले फुटवेअर पहने थे। ब्लेजर का डीप नेकलाइन कट लुक को बोल्ड बना रहा था। वहीं उनकी बन हेयरस्टाइल इसे और भी ज्यादा हाईलाइट कर रही थी। रश्मि का मेकअप ओवरऑल लुक के हिसाब से ज्यादा हेवी लग रहा था।