आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज, पुलिस ने कोविड -19 की जांच के बाद भेजा जेललखनऊ।(आरएनएस )चिनहट पुलिस ने शनिवार को छह स्मैक तस्करों को गिर तार किया है।
साथ ही पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कुल 110 ग्राम स्मैक, नकदी व चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद करने का दावा किया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। साथ ही मामले की गहनता से पड़ताल के दावे कर रही है। प्रभारी निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार देररात पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान उप निरीक्षक सुरेश कुमार पाण्डेय की अगुवाई वाली टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी श्यामू गुप्ता, राहुल और अशरफ बिहार निवासी जयंत सिंह को गिर तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कुल 35 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। जबकि आरोपी जयंत के कब्जे से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इसके अलावा उप निरीक्षक नैपाल सिंह के नेतृत्व में बलरामपुर जनपद के उतरौला फकीरापुर निवासी सफीक अहमद, बलिया जिले के हल्दी बादिलपुर निवासी अभी ओझा और अयोध्या जनपद के रुदौली बेलसर निवासी संदीप को गिर तार किया गया है। इन सभी आरोपियों के कब्जे से 75 ग्राम स्मैक बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी लगातार इलाके में सक्रिय होकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस लगातार आरोपियों को तलाश कर रही थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। साथ ही कोविड़-19 जांच के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।