-मंडलायुक्त ने मांगा मातहतों से एक्शन प्लान
लखनऊ(आरएनएस ) राजधानी के कोविड केयर सेंटर्स का बुधवार को मंडलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले मंडलायुक्त और डीएम संयुक्त रूप से सहारा अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने हॉस्पिटल में कोविड ट्रीटमेंट यूनिट को संचालित किए जाने के उद्देश्य से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं का जायजा लिया।
इसके बाद मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश इंटीगरल मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां भी उन्होंने कोविड ट्रीटमेंट यूनिट की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से निरीक्षण किया। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में यहां कोविड मरीजों के लिए 300 बेड की क्षमता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षमता के सापेक्ष 137 कोविड रोगी भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं अधिकारियों ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों से क्रिटिकल केयर बेड बढ़ाने पर जोर दिया है। वहीं अधिकारियों ने आगामी 2 दिन के अंदर क्षमता वृद्धि का एक्शन प्लान देने के निर्देश भी दिए हैं।