भाजपा उम्मीदवार खुशबू सुंदर के समर्थन में अमित शाह एक रोड शो में हुए शामिल | Tamil Nadu Assembly Election Latest Update

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु में थाउजेंड लाइट्स सीट से भाजपा की उम्मीदवार खुशबू सुंदर के समर्थन में आयोजित एक रोड शो में शामिल हुए। यहां छह अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा नेता यहां सुंदर और निकट क्षेत्रों के अन्नाद्रमुक उम्मदीवारों के साथ एक खुले वाहन में यात्रा कर रहे थे। शाह ने इस रोड शो के दौरान चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में हिस्सा लिया।इस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ गठबंधन पार्टियों के कार्यकर्ता और समर्थक अपनी पार्टियों के झंडो को हाथों में लिए गृह मंत्री नजर आए।

Reject the 'corrupt, dynastic' DMK-Congress combine, says Amit Shah |  Deccan Herald

बता दें कि यहां पर कल यानी 4 अप्रैल को प्रचार समाप्त हो रहा है।बता दें कि भाजपा ने यहां अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर को द्रमुक के डॉक्टर एन एझिलन के खिलाफ मैदान में उतारा है। तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है वहीं मतों की गिनती दो मई को होगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम में भाजपा प्रत्याशी की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड गाड़ी में EVM ले जाने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद एक इंटव्यू के दौरान निर्वाचन आयोग से मामले की जांच कराने की मांग की है। निर्वाचन आयोग ने विवाद पर संज्ञान लेते हुए संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी और तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *