लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटों तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) व तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) में ठनी हुई है। इस बीच तेज प्रताप यादव से जुड़ी बड़ी खबर यह है कि बाहुबली मो. शहाबुद्दीन (Md. Shahabuddin) के बेटे ओसामा की दुल्हन संग विदाई के कार्यक्रम में पहुंचने पर भीड़ से बचाने के लिए उन्हें कमरे में बंद करना पड़ा। इस घटना ने तेजस्वी पर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) द्वारा लगाए पिता लालू प्रसाद यादव को शौचालय में बंद करने का आरोप लगा दिया था। ज्याद दिन नहीं हुए, जब खुद तेज प्रताप ने नाम लिए बिना तेजस्वी को निशाने पर लेत हुए पिता लालू प्रसाद यादव को बंधक बना लेने का आरोप (Lalu Yadav Kept Hostage) लगाया था।
तेजस्वी पर लगे आरोपों की भी आ गई याद
शहाबुद्दीन के बेटे की ससुराल में लालू के लाल तेज प्रताप को कमरे में बंद करने की इस घटना का कारण भले हीं सुरक्षा से जुड़ा हो, इसने लालू परिवार पर लगाए गए दो और घटनाओं की याद दिला दी है। दाेनों आरोप लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर लगाए गए हैं। एक आरोप तो खुद तेज प्रताप ने हीं लगाया है।
कुशवाहा ने दी थी तेजस्वी यादव को नसीहत
तेजस्वी यादव को लेकर जेडीयू विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (JDU MLC Upendra Kushwaha) लगा चुके हैं। बीते मार्च में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ तेजस्वी यादव के बड़े व कड़े बयानों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दी थी। उन दिनों बिहार विधानसभा के सत्र में विपक्ष के हंगामा के दौरान पुलिस बुलाकर प्रदर्शनकारियों को सदन से बाहर किया गया था। इसके बाद से वार-पलटवार के दौर में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर निशाने पर लिया था। उपेंद्र कुशवाहा ने इसी पर प्रतिक्रिया दी थी।
लालू को टॉयलेट में बंद करने का लगाया आरोप
तब उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि उन्होंने आजीवन लालू विरोध की राजनीति की है, लेकिन उन्हें ‘ललूआ’ कहने वालों का भी विरोध करते रहे हैं। तेजस्वी को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वे कब्र मत खोदें और जुबान पर लगाम लगाएं। इसी दौरान कुशवाहा ने कहा कि अगर लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर रहते तो वे बेटों को समझाते। हालांकि, बेटे उनकी बात नहीं मानते। बेटों से अपमानित होने से बेहतर वे मौन रहना हीं समझते। इसी दौरान उन्होंने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार तो उन्हाेंने लालू प्रसाद यादव को हीं शौचालय में बंद कर दिया था।
सिवान में तेज प्रताप को कमरे में किया बंद
सिवान के बहुबली दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन (Md Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) बुधवार की देर शाम दुल्हन अयाशा सबीह (Ayasha Shabeeh) को विदा कर अपने घर लाने के लिए ससुराल गए थे। सिवान के जीरादेई स्थित चांदपाली गांव में ओसामा की ससुराल पहुंचने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी वहां पहुंचे। इसके पहले सोमवार को हुए निकाह में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शामिल शामिल हुए थे। तेज प्रताप यादव के पहुंचते हीं भीड़ ने उन्हें घेर लिया। उन्हें भीड़ से बचाने के लिए एक कमरे में बंद करना पड़ा।