केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री माननीय अश्विनी चौबे जी के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात कर पटना एम्स में उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की।
साथ ही कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा पटना एम्स में कोरोना की समुचित इलाज की व्यवस्था कराने, बिहटा में सात दिनों के अंदर 500 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कराने, रैपिड टेस्ट हेतु बिहार में RTPCR, कोबस मशीन एवं PPE किट उपलब्ध कराने, आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था कराने जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए समस्त जनता की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अश्विनी चौबे जी का आभार जताया। प्रदेश में अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मांग भी की। बिहार को केंद्र सरकार ने कोरोना काल में हर संभव मदद किया है। इससे आज बिहार में रिकवरी रेट काफी तेजी से बढ़ रहा है। हम सभी जल्द ही वैश्विक महामारी कोरोना से जंग को जीतेंगे।हारेगा कोरोना, जीतेगा बिहार