महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आहट से फ़िल्म इंडस्ट्री में खलबली, क्या होगा सलमान ख़ान की राधे और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का? | Bollywood

साल 2020 में करोड़ों का नुक़सान उठाने के बाद इस साल फ़िल्म इंडस्ट्री के हालात सुधरने की उम्मीद थी, मगर मार्च में कोरोना वायरस पैनडेमिक की दूसरी लहर ने बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री को चिंता में डाल दिया है। ख़ासकर, महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों की अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी की वजह से फ़िल्म कारोबार प्रभावित होने के आसार बनने लगे हैं। 

देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में 81 हज़ार से अधिक नये मामले निकले हैं। इनमें सबसे ज़्यादा केस महाराष्ट्र के हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि प्रदेश में कोविड-19 की रफ़्तार थामने के लिए महाराष्ट्र सरकार एहतियातन कड़े क़दम उठा सकती है।

Lockdown anniversary: Films which couldn't release in cinema halls due to  pandemic | News | Zee News

इनमें प्रदेश में लॉकडाउन भी सम्भावित है, जिसके संकेत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार की रात अपने संबोधन में दिये।  अगर, ऐसा हुआ तो फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक बार फिर चुनौती खड़ी होने वाली है, क्योंकि मुंबई फ़िल्मों के लिए एक अहम बाज़ार है और अप्रैल-मई में कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं। 

लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित वो लोग होते हैं, जो थिएटर्स में रोज़गार से जुड़े हैं। इसीलिए, लॉकडाउन की आहट ने मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन को बैचेन कर दिया। इसके प्रेसीडेंट कलम गियानचंदानी ने सरकार से मीडिया के ज़रिए अपील की है कि लॉकडाउन जैसे उपाय फ़िल्म इंडस्ट्री की सेहत के लिए घातक हो सकते हैं। एक स्टेटमेंट में उन्होंने कहा- फ़िल्म इंडस्ट्री रिकवरी के रास्टे पर है और कई लोगों का रोज़गार इससे जुड़ा है। लॉकडाउन के बजाय कड़े नियम और एसओपी का पालन समाधान होना चाहिए। 

क्या टलेगी इन फ़िल्मों की रिलीज़?

अप्रैल की बात करें तो 23 तारीख़ को कंगना रनोट की फ़िल्म थलाइवी रिलीज़ होने वाली है। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना ने साफ़ कर दिया है कि उनकी फ़िल्म तय तारीख़ पर ही आएगी। इसके एक हफ़्ते बाद 30 अप्रैल को अक्षय कुमार की फ़िल्म सूर्यवंशी सिनेमाघरों में आने वाली है। अभी तक तो इसकी रिलीज़ टलने की कोई सूचना नहीं है। इस फ़िल्म का दर्शकों के साथ थिएटर मालिक़ों को भी काफ़ी इंतज़ार है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *