“यूपी में का बा” पर सदन में छिड़ी रार, CM योगी का अखिलेश को करारा जवाब, बोले… | LATEST NEWS

लखनऊ (यूएनएस)। यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का करारा जवाब दिया। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोलते हुए न सिर्फ अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया बल्कि गायिका नेहा सिंह राठौर के का बा.. वाले मामले पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यूपी में क्या बा..यूपी में बाबा बा न… उससे भी परेशान हैं, परेशानी हर व्यक्ति की समझी जा सकती है। सदन में प्रयागराज में हुई घटना पर सीएम योगी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की घटना पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य हो रहा है,

लेकिन जिस अपराधियों द्वारा घटना हुई, क्या वो समाजवादी पार्टी द्वारा नही पोषित किया गया? क्या उसे सपा द्वारा सांसद नही बनाया गया, उस अतीक अहमद को सपा द्वारा पोषित किया गया। हम उस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। ये लोग पेशेवर माफियाओं के सरपरस्त हैं, क्या ये सच नही है। जिस माफिया ने ये कृत्य किया है, वो आज प्रदेश से भगोड़ा है, वो माफिया इन्ही की पार्टी से एमपी एमएलए बना। माफिया कोई भी हो, उनको मिट्टी में मिलाने का काम हमारी सरकार करेगी। रामचरितमानस विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने रामचरितमानस पर विवाद खड़ा किया है। जिसकी मर्जी आए हिन्दुओं का अपमान करे। हिन्दुओं का अपमान नहीं सहेंगे। सपा की और से तुलसीदास पर टिप्पणी की गई है। सपा हर बार शिगूफा छोड़ती है। किसी दूसरे धर्म पर टिप्पणी की गई होती तो क्या होता। तुलसीदास ने समाज को एकजुट किया है। सपा पूरे समाज को अपमानित करना चाहती है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *