मेन रोड पर शटर तोड़कर चोर उठा ले गए कीमती सामान

बहराइच। कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस गश्त करती रही और चोर अपना करिश्मा दिखाते हुए नगर के सबसे अधिक व्यस्त मार्ग की दुकान का शटर काट कर कीमती सामान चुरा ले जाने में सफल रहे। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला ब्रह्मणिपुरा चौराहा स्थित “अमन प्रिन्टर्स” की दुकान पर आज 25/26की सुबह करीब 03:50 बजे अज्ञात चोंरो द्वारा शटर काट व शीशा तोड़कर दुकान में रखे 15000 नगदी, दो मोबाइल, एक लैपटॉप, चार्जर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। अमन गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता अमन प्रिन्टर्स ने बताया कि सुबह जब प्रार्थी को घटना की जानकारी होने पर सूचना तत्काल 112 पुलिस को देने के साथ ही कानूनगो पुरा चौकी इचार्ज को दी गयी। जिसमें चोरी गए मोबाइल-
लैपटॉप, मोबाइल सैमसंग,Samsung A835F/DSमो0: 9918555506 IMEI-355729336483628, 9918555507, IMEI2-357806766483621,मोबाइल सैमसंग,Samsung A835F/DSMob.: 9918555509 IMEI1-355729336437111,IMEI 2-357806766437114लैपटॉप-13-4029HP0000-NB-PC-15-DA0327TU,5AY25PA1004208, CND8474MPV चार्जर लैपटॉप,एकस्टेन्सन बोर्ड चोरी गए नगदी व सामान की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *