
रायबरेली उन्नाव, भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता और उसका परिवार रायबरेली जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। रविवार को एनएच 32 पर अटोरा गांव के पास बारिश के दौरान उनकी कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई। इसमें पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई, जबकि पीड़िता, उसकी बड़ी बहन और वकील की हालत नाजुक है। इन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर भाजपा विधायक से लिंक की जांच कर रही है।
एडीजी लखनऊ रेंज राजीव कृष्णा ने बताया कि पीड़िता के चाचा महेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। हमने इसे लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर केस जांच एजेंसी को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ट्रक ड्राइवर, क्लीनर और उसके मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके कॉल रिकॉर्ड से कुलदीप सिंह सेंगर या उसके करीबियों से लिंक तलाशे जा रहे हैं। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई। कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई थी। उधर, डीजीपी ओपी सिंह भी घायल पीड़िता से मिलने के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़िता खतरे से बाहर है।