यूपी में कोरोना से हुई 12 मौतों के ऑडिट के लिए डेथ ऑडिट टीम बनाई जाएगी ये टीम मृतक की केस फाइल दी जाएगी टीम फाइल का अध्यन करके पता करेगी कैसा इलाज हुवा, इलाज में सुधार की और क्या गुंजाईस थी इसको लेकर गाइड लाइन तैयार की जाएगी ये टीम ख्याल रखेगी की आगे कोरोना पॉजीटिव मरीजो का इलाज और बेहतर किआ जा सके
लखनऊ
अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट अनिश्चितकाल के लिए बंद। कोरोना संक्रमण के चलते व्यापारियों ने बंद की मेडिसिन मार्केट। आजाद सर्जिकल पर काम करने वाले चार दवा व्यापारी संदिग्ध मिले।चारो को क्वॉरेंटाइन किया गया। चारों का करवाया जा रहा है कोरोना टेस्ट। मेडिसिन मार्केट से नही अब ट्रांसपोर्ट नगर के गोदाम से होगी दवाओं की डिलीवरी।
बाहर से आने वाले दवा व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट नगर से मिलेगी अब दवा। अमीनाबाद की मेडिसिन मार्केट में सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक ही दवा की सप्लाई होगी। मेडिसिन मार्केट एसोसिएशन ने लिया निर्णय। मार्केट के सैनिटाइजेशन के लिए व्यापारियों ने पहले 2 दिन के लिए बंद किया था मार्केट। अब ऑर्डर लेने के लिए चंद घंटों के लिए ही खुलेगी मेडिसिन मार्केट गोदाम से होगी दवाओं की डिलीवरी।
राजधानी लखनऊ के सदर में अब कोरोना की जांच घर घर की जाएगी
सदर के आंकड़े लखनऊ के पूरे आकडो में आधी संख्या, हैसदर की अली जान मस्जिद के अगल बगल घर घर जांच हुई शुरू प्रत्येक घर से दो दो सैम्पल स्वैब के जुटाए जा रहे है, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच में जुटी