UP: मुख्यमंत्री ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन का स्वागत किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट कराने के लिए केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन के फैसले का स्वागत किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा है कि वह देश के युवाओं के जीवन को बेहतर और उज्ज्वल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।
 उन्होंने कहा है कि नई व्यवस्था से केंद्र सरकार के गैर-राजपत्रित श्रेणी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विभिन्न पदों पर चयन के लिए अब अभ्यर्थियों को मात्र एक परीक्षा ही देनी पड़ेगी। एकल परीक्षा प्रणाली के लागू होने पर विशेष रूप से कमजोर वर्गों, दूर-दराज के इलाकों के अभ्यर्थियों, महिला अभ्यर्थियों को सुविधा और राहत मिलेगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *