UP Crime News : एक महिला ने अपनी पांच वर्ष की बेटी और ढाई वर्ष की भतीजी की हत्या

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ इलाके के पार्वतीपुरम में दो बच्चियों की हत्या की आरोपी बिंदू पर इस कदर सनक सवार था कि उसने मासूम बच्चियों को फंदे से लटकाकर मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों से पता चला कि बिंदू ने साड़ी से तीन फंदे बनाए। दो पर बच्चियों को एक घंटे के अंतराल में लटकाकर मार डाला। तीसरे फंदे पर खुद लटकने की कोशिश की, लेकिन बच गई।

देवर खुशवन ने बताया कि भाभी ने सबसे पहले एक फंदे पर लटकाकर अपनी बेटी नैना को मार डाला। इसके एक घंटे बाद चक्सा हुसैन स्थित घर से उनकी बेटी शीतल को लाकर फंदे से लटका दिया। खुद फंदे पर लटकी पर वह टूट गया। इसके बाद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। 

घर में शटर के ऊपर लगे लोहे के रॉड पर तीन फंदे बांधे गए थे, वहां कैंची भी रखी थी। पुलिस खुशवन के बयान को नोट करने के साथ ही अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा। बड़े भाई रवि हैदराबाद में रहते हैं। सूचना मिलने पर वह भी गोरखपुर रवाना हो गए हैं। पिता शिव प्रसाद और खुशवन शहर के नामी प्लंबर हैं। काफी समय से यही काम कर रहे हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *